शनिवार बस्तर के प्रवेश द्वार चारामा में पद्मश्री अजय मंडावी जी का दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा अलंकरण प्राप्त कर प्रथम कांकेर आगमन पर चारामा के बुद्धिजीवी पत्रकार समाजसेवी शिक्षक सहित आम नागरिकों द्वारा अभिनंदन किया गया नगर चारामा मे जिले की शान माटी पुत्र सम्माननीय अजय मंडावी जी का जोरदार स्वागत वा अभिनंदन किया गया,श्री राम प्रसाद पोटाई जी अमर रहे जय भारत जय cg छत्तीसगढ़ श्री अजय मंडावी को पद्मश्री प्राप्त करने पर क्षेत्र के सभी जनसभा में हर्ष व्याप्त है।
– डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव 9424289495 नगर कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़