एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी)-कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशन तथा अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता के मार्गदर्शन में परिवहन कार्यालय द्वारा जिले में संचालित वाहनों, यात्री बसों एवं अन्य वाहनों की चेकिंग के दौरान कमियां पाए जाने पर 9 वाहनों से 58 हजार रुपये का शमन शुल्क जमा कराया गया।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया की विगत दिवस चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, पीयू सी, ओवरलोडिंग, एचएसआरपी नंबर प्लेट की जांच की गई। जांच के दौरान ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 1788 बिना परमिट पाए जाने पर मौके में 40 हजार रुपए का शमन शुल्क जमा कराया गया। इसी तरह एक अन्य वाहन क्रमांक एमपी 21एच 1158 पर 10 हजार रुपए एवं 6 वाहनों पर एचएसपीआर नंबर प्लेट नही होने पर 3 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला जाकर कुल 9 वाहनों से 58 हजार रुपए का शमन शुल्क जमा कराया गया।
चेकिंग के दौरान बस चालकों एवं परिचालकों को यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाने तथा यात्रियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करने की समझाइश दी।इस दौरान अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित स्टाफ मौजूद था।
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव
जिला कटनी मध्य प्रदेश
Mo 9131308097