▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
ग्राहक पंचायत की संगोष्ठी संपन्न
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत प्रदेश कार्यालय भोपाल में पर्यावरण संरक्षण हेतु विशेष चर्चा की गई जिसमें राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं मध्य भारत प्रभारी श्रीमती अनिला जगत जी का मार्गदर्शन भोपाल महानगर कार्यकारिणी को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर दीदी अनिला जगत जी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पानी की बचत एवं वृक्षारोपण के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने पर्यावरण एवं जल के संरक्षण को जीवन की अमूल्य निधि बताया। जिसमें उन्होंने पौधारोपण, पानी का नियोजन, इको ब्रिक्स, प्लास्टिक बोतलों, पॉलिथीन का कम से कम उपयोग एवं हर जिले में हरित घर बनाने जिसमें हरी सब्जियां एवं फलों के वृक्षों को लगाने से होने वाले फायदों को लेकर जानकारी दी एवं ग्राहकों के अधिकार विषय को लेकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर प्रांत कोषाध्यक्ष दीपक बाबू श्रीवास्तव ने ग्राहकों से संबंधित विषयों को लेकर जानकारी दी एवं ग्राहक हित हेतु ज्यादा से ज्यादा मुद्दों को लेकर कार्य योजना बनाने एवं उसे पूर्ण करने हेतु मार्गदर्शित किया।
महानगर अध्यक्ष गगन कांत त्रिपाठी ने ग्राहक अधिकार संरक्षण कानून के बारे में बताया एवं ग्राहकों को किस प्रकार हर क्षेत्र में अधिकार है इस विषय में जानकारी संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति जन्म से ही ग्राहक है एवं मृत्यु तक ग्राहक ही है इसलिए ग्राहकों को अपने अधिकार पता होना चाहिए।
महानगर सचिव राकेश घुंघराले ने ग्राहक पंचायत द्वारा चलाए गए आयुष्मान कार्ड बचाओ अभियान के अंतर्गत जानकारी प्रेषित की जिसमें आयुष्मान कार्ड घोटाला एवं अस्पतालों की लूट को रोकने का प्रयास किया गया। ग्राहक पंचायत आयुष्मान कार्ड संबंधी घोटालों को रोकने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है जिसमें कई अस्पतालों पर वसूली की गई एवं संचालकों को गिरफ्तार किया गया। इसी विषय को लेकर सीबीआई जांच करने हेतु ग्राहक पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा है।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सचिन शर्मा जी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रांत प्रमुख लखन सिंह टंडन (ग्वालियर), प्रांत उपाध्यक हरीश बारी, दीपक चौरसिया, महानगर उपाध्यक्ष सचिन शर्मा एवं राहुल साहू, प्रचार प्रमुख प्रफुल डांगे, महिला इकाई उपाध्यक्ष प्रतिमा हरित, प्रियम्वदा चंदेल, अंजुला सोनी, कार्यकारणी सदस्य राजकुमार चावरिया, कमलेश मिश्रा, रामेंद्र कुशवाहा, अनिल पाण्डे, दिव्यांश अग्निहोत्री एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
✍️रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन राजधानी भोपाल, मध्यप्रदेश