अलीराजपुर पवित्र अधिक मास में अन्न त्याग कर मात्र जल पर निरंतर सात वर्षों से की गई भगवान विष्णु की आराधना भगवान की भक्ति के अलग अलग मार्ग व तरीके हैं शिक्षिका सुश्री गायत्री सोलंकी ने प्रत्येक तीन वर्षों में आने वाले पवित्र अधिकमास में अन्न का त्याग कर मात्र जल पर भगवान विष्णु की आराधना वंदावन में चौरासी कोष यात्रा कर की सिर्फ जल पर आश्रित रहकर पूरे माह की गई ईश्वर की भक्ति के पूर्ण रूप से सफल होने पर परिवारजन व समाज जन ने इसे एक उत्सव के रुप मे मनाया असाड़ा राजपूत के सर्वेश्वर महादेव मंदिर से गायत्री सोलंकी को बेंड बाजो के साथ बग्गी में सवार कर नगर में शोभायात्रा निकाली जो बसस्टैंड होते हुए राजपूत समाज भवन पहुची जहां समाजजनों ने पुष्प माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया परिवार की ओर कनकसिह सोलंकी ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए बहन की उपासना पूर्ण होने पर ईश्वर का आशीर्वाद बताया इस अवसर समाजजन व इष्टमित्रों ने सहभोज भी किया कार्यक्रम का संचालन सुशील सोलंकी व आभार अंकुश सोलंकी ने माना इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व समाजनज उपस्थित थे l
एमपी जनक्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर