मनावर पाटीदार समाज के 78 ग्राम वासियों के नेतृत्व में 56 प्रतिभावान छात्रों को विशेष अतिथि श्री अनिल जी पाटीदार पुलिस अधीक्षक बड़वानी , अनिल जी पाटीदार उप पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच नर्मदापुरम , पुरुषोत्तम पाटीदार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी खरगोन, पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष रामनारायण मोदी, जिला पाटीदार समाज शिक्षा संघ अध्यक्ष मोहन जी पाटीदार ,जगदीश एग्रो, देवराम पाटीदार एवम श्रीमति सुमन जीजी मंचासीन थे।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा लौह पुरूष एवम पाटीदार समाज के प्रणेता सरदार वल्लभभाई पटेल, मां अम्बाजी एवं मां नर्मदा मैया की प्रतिमा को दीप प्रज्वलित कर पूजन- अर्चन किया गया ।तत्पश्चात कल कल करती हुई मां नर्मदा मैय्या का भजन पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ जिला बड़वानी -धार के प्रबंध विद्यार्थी संकलन समिति के अध्यापक जगदीश पाटीदार द्वारा प्रस्तुत किया गया। आईआईटी, जेईई, एमबीबीएस,सीए,सीएस उच्चतम योग्यता वाले छात्र- छात्राओ द्वारा काॅलेजो मे प्रवेश लिया था , विशेष अतिथियो द्वारा प्रतिभावान छात्र- छात्राओ को प्रशस्ति पत्र एवम शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन महेंद्र पाटीदार मांडवी ने किया। ,राज कुमार सर,सीताराम पाटीदार,तुकाराम पाटीदार, महेंद्र पाटीदार ,ओम प्रकाश पाटीदार, दिलीप पाटीदार का सहयोग रहा। उक्त जानकारी पाटीदार समाज शिक्षा महासंघ बडवानी-धार विद्यार्थी संकलन समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।
MP जनक्रांति न्यूज़ फिरोज़ ख़ान आरके