पानसेमल: कानसुल के बूथ क्रमांक 65 में मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस

By
On:
Follow Us

पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल, ग्राम कानसुल के बूथ क्रमांक 65 में भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में भारत माता , पंडित दीनदयाल उपाध्याय, शमाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया । 
जिसमे भाजपा जिला महामंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र  शितोले, वरिष्ठ नेता वीरपाल सिंह जी राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष शैलेश जी भंडारकर एवम् किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष व उपसरपंच नितिन जी शितोले, जिला युवा मंत्री चेतन  राजपूत, चंदू  राजपूत, दगा कदम, सुधीर शितोले,यशवंत नगराले, श्रावण चौधरी , विनायक  पवार , गांव के युवा वरिष्ठ समाज जन मौजूद रहे ।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment