पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: महाराष्ट्र के सप्तश्रुंगी गड़ नाशिक में कोजागिरी पूर्णिमा पर होगा जलाभिषेक, पदयात्रा का यह 36 वा वर्ष, पानसेमल क्षेत्र से त्रिमूर्ति कावड़ पदयात्री मंडल के सदस्य उज्जैन के रामघाट से पवित्र शिप्रा नदी के जल की कावड़ भरकर यात्रा के प्रथम चरण के लिए रवाना हुए हैं,पदयात्रा मंडल के सदस्य बापू डैनी ने बताया की यात्रा का यह 36 वर्ष हे और यात्रा 35 वर्ष पूर्ण कर चुकी है।यात्रा का प्रथम चरण पानसेमल शहर के दुर्गा मंदिर से प्रारंभ हुआ जहा से उज्जैन वाहनों से पहुंचे और उज्जैन के रामघाट से पवित्र जल की कावड़ भरकर पदयात्री पानसेमल तक पैदल यात्रा कर पहुचेंगे,साथ ही खलघाट से मां नर्मदा के पवित्र जल की कावड़ भी भारी जायेगी जिसके बाद वे यात्रा का दूसरा चरण प्रारंभ कर कावड़ लेकर महाराष्ट्र के नाशिक जिले में अन्य पदयात्रियों के साथ पहुचेंगे और कोजागिरी पूर्णिमा के दिन पवित्र जल से माता सप्तश्रुंगी का जलाभिषेक करेंगे ।कावड़ पदयात्री मंडल में बापू डैनी, सुधीर शर्मा,छगन अमृत मराठे,अन्ना नाना नवानगर,गोपाल बाटा टाकली सहित अन्य श्रद्धालु प्रतिवर्ष सहयोग कर यात्रा को सफल बनाते हैं।
पानसेमल क्षेत्र की त्रिमूर्ति कावड़ पदयात्रा मंडल ने उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन कर,शिप्रा नदी से पवित्र जल की भरी कावड़
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com