पानसेमल क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता को विधायक सहित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल नगर के पुराने तहसील कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ठानसिंह जेठा पवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।वे ग्राम खड़की के निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाज सेवी थे।सन 1952 में कांग्रेस पार्टी से पंच बनकर अपना राजनेतिक जीवन शुरू किया और लगातार 3 बार सरपंच रहे,जिसके बाद लगातार 3 बार आदिम जाति संस्था के अध्यक्ष रहे।कांग्रेस पार्टी को लगातार मजबूत बनाते रहे कांग्रेस पार्टी को मार्गदर्शन और सहयोग करने के साथ कांग्रेस के तत्कालीन विधायक बारकू भाई चौहान को विजई बनाने भी अपना योगदान दिया।सामाजिक और राजनीतिक,कृषक जीवन जीने के अलावा वे खरगोन सूत मिल में डायरेक्टर, जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर,PCC सदस्य 2 बार, कृषि उपज मंडी खेतिया के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी रहे।वरिष्ठ नेता की द्वितीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुश्री चंद्रभागा किराड़े द्वारा उनके योगदान को याद किया,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदाशिव चौधरी, रतन सिंह खेड़कर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह राजपूत ,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप राव शितोले,कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुभाष राव शितोले,ग्राम मोयदा के सरपंच मोंटा खेड़कर,जीतेश्वर खरते निवाली,जिला पंचायत सदस्य रमेश भाई निवाली,पूर्व सरपंच खड़की अनूप चौहान,प्रकाश राजपूत, सूत मिल डायरेक्टर,पूर्व सरपंच विनोद परमार,उदयसिंह चौहान सकराली सरपंच,प्रकाश खेड़कर कांग्रेस सरकार में पर्यटन मंत्रालय के पूर्व सदस्य मनीष गोयल,शिवराम तरोले सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ एवम कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद रहे।