पानसेमल जनपद पंचायत में सरपंच संघ के बैनर तले अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग हेतु ज्ञापन सोपा गया।सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष मोंटा खेड़कर ने जानकारी में बताया की ग्रामों में विकास कार्यों के किए जाने के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं से संघ द्वारा कई बार अवगत कराया जा चुका हे लेकिन उसके बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।ज्ञापन के अनुसार मध्यप्रदेश के 23 हजार सरपंचों को सरकार की उपेक्षा और वादा खिलाफी करने का उल्लेख किया हे जिसके कारण 23 हजार पंचायतो में सरपंचों को जनता के बीच पंचायत राज व्यवस्था को चलाने में समस्या हो रही हे एवं मतदाताओं की कसौटी पर किये गये वादों के मुताबिक खरा उतरना असंभव हो गया है। सरकार सरपंचों की 11 सूत्रीय मांगों को नजर अंदाज कर अधिकारों के नाम पर भ्रमित कर रही है।आगामी समय में अनिश्चित कालीन आंदोलन करने की जानकारी भी दी गई है। इस दौरान जनपद पंचायत के ग्राम के सरपंच मोजूद रहे।
– पानसेमल जन क्रांति न्यूज़ संदीप पाटिल






