पानसेमल नगर में उत्साह से मनाया भोंगर्या पर्व, उमड़ा जनसैलाब, पुलिस थाने सहित नगर में अनेक स्थानों पर हुआ अभिनंदन।

By
On:
Follow Us

बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल नगर में आज रविवार को भोंगर्या पर्व उल्लास के साथ मनाया गया,ग्रामीण क्षेत्रों से जनसैलाब उमड़ा, हजारों की संख्या में शामिल हुए हे।आसपास से लगभग 20 ढोल मांदल पर्व में शामिल हुए। 
समाज जन पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दिए,मेले में लगी दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई। पुलिस प्रशासन भी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर अलर्ट रहा नगर में 8 स्थानों पर पुलिस पॉइंट लगाए गए,पुलिस थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल ने बताया भोंगर्या पर्व पर कुल 40 पुलिस जवान ड्यूटी पर लगाए गए हे।समाजजनों का पुलिस थाने पर थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल एवम नगर परिषद अध्यक्ष शैलेंद्र भंडारकर  ने एवम अन्य स्थानों पर भी तिलक लगाकर अभिनंदन कर भोंगर्या पर्व की शुभकामनाएं दी।कर्मचारी संघ द्वारा पुलिस थाने के निकट पानी की व्यवस्था रखी गई थी।
भोंगर्या पर्व के दौरान दुकानों पर रौनक रही।नगर में पानसेमल तहसीलदार राकेश सस्तिया,पुलिस थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल द्वारा नगर में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए।
– पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल की रिपोर्ट
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment