बडवानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल : पानसेमल कृषि उपज मंडी परिसर मैं सामूहिक विवाह हुआ समापन। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का हुआ समापन। प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जोड़ो का विवाह किया गया जिसमें विकासखंड के ग्राम मलगांव, बंदरियाबर्ड, जेतपुरा सहित अन्य ग्रामों से वर वधु शामिल हुए गायत्री परिवार के संजय शिरोड़े अन्य पुजारी सदस्य द्वारा मंत्रोचार और विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया। आयोजन में पानसेमल तहसील दार राकेश सत्या, बीएमओ अरविन्द किराडे, सीईओ, महेश पाटीदार, जनपद अध्यक्ष शीला विनोद वसावे, खेतिया नगर परिषद अध्यक्ष दशरथ निकुम, जनपद उपाध्यक्ष लाल सिंह पवार, मुरली सोटट, संतोष पटेल, जनपद सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रह।
पानसेमल में सामूहिक विवाह सम्मेलन: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 27 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com