पानसेमल तहसील जनक्रांति न्यूज़ से संदीप पाटिल
पानसेमल विकासखंड चिकित्सा अधिकारी का किया अभिनंदन, 69 वर्षीय यात्री की अमरनाथ यात्रा के दौरान सीपीआर देकर बचाई थी जान।
देश के सेवा करने वाले जाबांज भारतीय सेना को बताया सेवाभावी और कर्तव्यनिष्ठ,
पानसेमल विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद किराड़े का पत्रकारों ने शाल श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया।प्राप्त जानकारी अनुसार 28 जुलाई से डॉ अरविंद किराड़े द्वारा बाबा अमरनाथ में ड्यूटी के दौरान मध्यप्रदेश के निवासी एक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में होने पर उसे सीपीआर देकर जान बचाकर उत्कृष्ट कार्य किया था,इस कार्य के लिए उन्हें बाबा अमरनाथ यात्रा प्रबंधन के अधिकारी ने भी सराहा, डॉ अरविंद किराड़े ने अपना अनुभव बताते हुए कहा की अमरनाथ बाबा की यात्रा के दौरान प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुखद अनुभव हुआ,वहा पर भारतीय सेना द्वारा सेवा,सुरक्षा और राष्ट्रभक्ति से की गई ड्यूटी देखकर लगता है मानो इनसे अधिक सेवाभावी और कोई नही अपने परिवार को छोड़कर पूरे देशवासी ही उनका परिवार है,गर्मी, ठंड और वर्षाकाल में भी अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठता के साथ करते है,भारतीय सेना के जवानो के जज्बे को सलाम है,उल्लेखनीय है की विकासखंड पानसेमल के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद किराडे अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दिन-रात जुटे रहे। डॉ. किराड़े चंदनबाड़ी जम्मू कश्मीर मैं रहकर अमरनाथ यात्रियों के लिए सेवा भावना से कार्य करते समय, पवित्र गुफा से लौटते वक्त 69 वर्षीय मध्यप्रदेश के डिंडोरी के रहने वाले नारायण टीकाराम राठौर को सांस लेने में तकलीफ हुई ।ब्लड प्रेशर बढ़ने लगा तब मायोकार्डियल इनफेक्शन दिखाई दिया । तुरंत डॉ किराडे ने सीपीआर देते हुए उनकी जान बचाकर हायर सेंटर पर रवाना किया। डॉ. किराडे अमरनाथ यात्रियों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक मिसाल सिद्ध हो रहे हैं, डॉ अरविंद किराडे अपनी सेवाओं के लिए क्षेत्र में भी जाने जाते हैं । वही अमरनाथ यात्रियों के लिए जम्मू के चंदनबाड़ी में अपनी सेवाएं देकर स्वास्थ्य की दृष्टि से तकलीफ में फंसे यात्रियों की जान बचाने में अपना योगदान कर रहे हैं ।डॉ अरविंद किराडे के सेवा भाव को लेकर क्षेत्र के सभी लोगों ने प्रसंशा भी की।