मऊगंज (जनक्रांति न्यूज) बेटू तिवारी✍️ लौर थाना के अपराध क्रमांक 308/23 धारा 363, 376 सहित 5/6 पास्को एक्ट मामले में लगन से मेहनत कर केवल 17 दिवस में प्रदेश के बाहर जाकर अपहृत की गुजरात से दस्त्याबी आरोपी की कड़ी मेहनत से गिरफ्तारी करने वाले लौर थाना में पदस्थ ASI अंगद शुक्ला, आरक्षक देवेश चौबे, महिला आर, वेदी सिंह को मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा नगद इनाम से सम्मानित किया गया






