रीवा शहर में होने वाली घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हाका चलाया गया इस दौरान शहर के सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, समान, विश्वविद्यालय चोरहटा बिछिया के थाना प्रभारी सीएसपी के साथ डण्डा लेकर पैदल मार्च करके शहर में घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ ही अंडा ठेला के आसपास खड़े पियक्कड़ों की भी खबर ली गई। ऐसे संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ करने के साथ ही नशा आदि करता हुआ पाए जाने पर उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाने के साथ ही समझाइश दी गई कि वे शहर के चौक, चौराहों या फिर सड़कों पर इस तरह से नजर न आएं। इस हाका अभियान के पीछे पुलिस का उद्देश्य है कि शहर की सड़कों और चौराहों पर होने वाली नशाखोरी, असामाजिक तत्वों का जमावड़ा और आर्म्स लेकर घूमने वाले लोगों की पहचान करने के साथ ही ऐसे लोगों को शहर से खदेड़कर एक अच्छा माहौल बनाया जाना है।
पुलिस की गाड़ियों के बजते सायरन और चमकती बहुरंगी बत्तियों को देखकर पहले तो शहर के लोग यह समझते रहे कि वीआईपी निकल रहे हैं। लेकिन जब नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी स्वयं डंडा लेकर पैदल मार्च करने लगे तो संदिग्ध लोगों में भगदड़ की स्थिति निर्मित हुई। पुलिस का यह अभियान शिल्पी प्लाजा, प्रकाश चौराहा, घोड़ा चौराहा, अग्रसेन चौराहा, रशिया मोहल्ला, मानस भवन के पीछे सिरमौर चौराहा, शारदापुरम, पीटीएस, बाणसागर कॉलोनी, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड सहित शहर के प्रमुख मार्गो सहित चौराहों की छोटी गलियों में भी हाका अभियान निकाला गया ।
– HL VISHWAKARMA, Rewa Mob 7509258163