पुलिस चौकी फुनगा द्वारा 27 नग मवेशी (भैंसा /पडवा) कीमती 5.40 लाख ट्रक कीमती 35 लाख सहित कुल 40.40 लाख मशरूका जप्त कर की गई कार्यवाही
अनूपपुर -13 अप्रैल, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पंवार के द्वारा जिला अनूपपुर में अवैध पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है उसी अनुक्रम में चौकी फुनगा द्वारा दिनांक 12.04.23 सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक UP 90 AT 3151 जनगाव केशवाही तरफ से फुनगा के रास्ते जैतहरी तरफ जा रहा है जिसमें अवैध मवेशी लोड है की सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाह प्र. आर. 161 सुर्यभान सिंह, आर 345 राकेश कनासे, सैनिक 113 अजनी गौतम, के रवाना होकर रक्शा रोड में नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक UP 190 AT 3151मे धुरवासिन तरफ से जाते दिखा जिसका पिछा किया गया जो ग्राम धुरवासीन में रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे ड्राइवर गाड़ी खड़ी करके भाग गया जिसे बाद में हिरासत में ले लिया गया है। ट्रक मे उपर चढकर देखा गया जिसमें भैंस (पडवा) क्रूरता पूर्वक बांधकर इस ठूस कर लादा गया था। जिसे समक्ष गवाहान पंचनामा तैयार कर वाहन को पुलिस चौकी फुनगा लाकर मजदुर बुलाकर मवेशियों को उतरवाया गया जिसमें 10 नग भैंस व 17 नग भैंसा (पड़वा था । अस्थाई रूप से मवेशियों को चारा पानी एवं रखरखाव के लिए कमलेश महरा निवासी देखल को सुपूर्दगी में दिया गया बाद उक्त मवेशियों को मुताबिक जाती पत्रक के जम कर मवेशियों का स्वास्थ परीक्षण कराया गया है। फरार आरोपीयों के बिरूद्ध प्रथम दृष्टया पशु क्रूरता की धारा । ये कृषक पशु परिरक्षण अधि की धारा 11(घ)4,6. (क)9 (1) 10.11 एवं 66/192.184.130(1) 177एमव्ही एवं एक्ट का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार व अति, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के निर्देशन तथा अनु अधि पुलिस कोतमा सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक, प्र. आर. 161 सुर्यभान सिंह, आर 345 राकेश कनासे. सेनिक 113 अजनी गौतम, शामिल रहे।
– दिगम्बर शर्मा – 9425391240