पुलिस थाना नानपुर द्वारा अवैध गौवंश परिवहन करने वालो के विरुद्ध की गई बडी कार्य़वाही

By
On:
Follow Us
     
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक जिला राजेश व्यास द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब ,गौवंश ,अवैध हथियार एवं अन्य अवैध गतिविधियो को रोकने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया  है । दिनांक को 11.09.2023 की मध्य रात्री मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि कुक्षी तरफ से एक महिन्द्रा बोलेरो पीकअप अवैध रुप से केडे (गौवंश) भरकर आ रही है जो महाराष्ट्र तरफ कटने के लिये ले जा रहे है । सूचना की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सखाराम सेंगर व एस.डी.ओ.पी. जोबट श्री नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी श्री नेपालसिह चौहान व्दारा  एक टीम स.उ.नि. नरसिंह सेन्चा, सउनि बाबुलाल गेहलोत, सउनि शांतीलाल उपाध्याय, आर. भारत  आर. मनीष ,आर. रघुवन के गठित कर थाना के सामने नाकाबंदी कर वाहन चैकिंग की गई । नाकाबंदी के दौरान कुक्षी तरफ से एक पीकअप वाहन आया जो पुलिस चैकिंग को देखकर अपने वाहन को भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकडा जिसे  चैक करते उक्त पीकअप वाहन मे ठुँस ठुँस कर अवैध केडे(गौवंश) कुल 11 नग भरे हुये थे जो म.प्र. गोवंश अधिनियम का उल्लंघन करना पाया गया पीकअप वाहन व 11 गोवंश केडे आरोपी चालाक के कब्जे से जप्त किया  गया बाद चालान व उसके एक साथी के विरुध्द थाना नानपुर पर अप. क्र. 328/23 धारा 4,6,9  म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004, 6/11 म.प्र. पशु परिरक्षण अधिनियम 1969 तथा धारा 11(घ) पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है तथा गिरफ्तारशुदा आरोपीयो का माननीय न्यायालय अलीराजपुर पेश किया गया तथा केडो का मेडीकल परीक्षण कर अस्थाई सुपुर्दगीनामे पर  गौ-शाला नानपुर मे पहुचाया जाये
          उक्त कार्यावाही मे थाना प्रभारी नानपुर नेपालसिंह चौहान ,स.उ.नि. नरसिंह सेन्चा, सउनि बाबुलाल गेहलोत, सउनि शांतीलाल उपाध्याय, आर. भारत , आर. मनिष ,आर. रघुवन का सराहनीय योगदान रहा जिनको पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पृथक से पुरुष्कृत किया जावेगा ।
        नोट—थाना क्षैत्र मे हो रही अवैध गतिविधियो को संचालित करने वालो के  विरुध्द नानपुर पुलिस की  कार्यवाही जारी रहेगी
एमपी जन क्रांति न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment