पुलिस ने ब्राउन शुगर और एमडी पाउडर बेचने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा

By
On:
Follow Us

सिविल लाइन क्षेत्र व शहर में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और एमडी पाउडर बेचने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है आरोपी गणों के कब्जे से 9 ग्राम ब्राउन शुगर 3 ग्राम एमडी पाउडर एक अल्टो कार एक तेज धारदार चाकू जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8 / 21 व 8 / 22 तहत दो अलग-अलग प्रकरण दिनांक 5.4.2023 को पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी हरदा शहर में ब्राउन शुगर व एमडी  पाउडर बेचते थे तथाआरोपियों से जप्त माल के संदर्भ में व स्त्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है आरोपियों के नाम. पकड़े गए आरोपी में 01) शुभम उर्फ टिकू पित्ता नरेंद्र मालवीय उम्र 27 वर्ष निवासी गुजर बोर्डिंग हरदा 02) रंजीत पिता मस्तान सिंह राजपूत निवासी चौबे कॉलोनी 03) मोहित का अशोक मालवीय उम्र 30 साल निवासी गुर्जर बोर्डिंग हरदा जप्त सामग्री का विवरण एक अल्टो कार mp09ca5915 आरोपियों के कब्जे से  एक धारदार चाकू 9 ग्राम 200 मिलीग्राम ब्राउन शुगर कीमती 30,000 रु एवं 3 ग्राम एमडी पाउडर कीमती ₹10000 तथा. उपरोक्त आरोपियों में आरोपी शुभम उर्फ टिक्कू मालवीय पर इंदौर शहर में चेन स्नेचिंग करने लूट करने के पांच मामले हरदा व इंदौर में दर्ज है तथा 3 महीने पहले ही जमानत पर आया है।
इनकी रही मुख्य भूमिका:- 
जिला हरदा थाना सिविल लाइन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा श्री संजीव कुमार कंचन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा श्रीमती राजेश्वरी महोबिया व एसडीओपी हरदा श्रीमती अर्चना शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक राजेश साहू व थाना सिविल लाइन के स्टाफ उप निरीक्षक संतोष रघुवंशी उप निरीक्षक आरपी कीर सहायक उपनिरीक्षक सहायक उप निरीक्षक संतोष बामने सहायक उपनिरीक्षक सोहन सिंह राजपूत संदीप कुशवाहा सुनील गुप्ता प्रधान आरक्षक अजय तिवारी प्रधान आरक्षक बृजेश साहू कुलदीप भदौरिया आरक्षक प्रदीप मालवीय आरक्षक राहुल वर्मा आरक्षक सुनील शर्मा आरक्षक उमेश पवार आशीष खादीकर सैनिक संतोष ओझा सैनिक पूनम व थाने के समस्त स्टाफ।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment