प्रकाश एकेडमी के 34 छात्रो ने सैनिक स्कूल में वर्ष 2023 में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा पास कियें ।।

By
On:
Follow Us
सीधी(जनक्रांति न्यूज़) संजय शुक्ला:- एन. टी. ए. ने दिनांक 25.02.2023 (शनिवार) का आल इन्डिया सैनिक रूलक का परीक्षा परीणाम घोषित किया जिसमें सीधी शहर के प्रकाश एकेडमी के 34 छात्रो ने सौनिक स्कूल परीक्षा पास की है । कक्षा 6 के लिए जिनके नाम अभिनव पाठक (265), अर्थव तिवारी (258), अक्षत द्विवेदी (244), कुलदीप सिंह (236), अद्या गुप्ता (215), हरीश शुक्ल (213), आरव गुप्ता (212), सौरभ सिंह (212), अराद्ध सिंह परिहार (210), ध्रुव द्विवेदी (201), अखिलेश्वर सिंह (196), श्रेयश सिंह (196), अक्ष पाण्डेय, अक्षरा श्रीवास्तव, अक्षत द्विवेदी, शांतनु तिवारी, हिमाशु गुप्ता, हिमांशु द्विवेदी, रिया द्विवेदी, जानवी गुप्ता, आर्यमान सिंह बघेल, सूर्यप्रताप सिंह, सूरज गुप्ता, चिराग गुप्ता, घनश्याम शुक्ला, जिया पटेल, दिव्यांश राय, हिमाक्षी गुप्ता तथा कक्षा 9 के लिए आराध्य सिंह (330), शुभम त्रिपाठी (276), इकाक्षर तिवारी (254), अंकुर सिंह सोमवंशी, देवांशु सिंह संस्था के संचालक प्रकाश कुमार मिश्रा, विकाश कुमार मिश्रा, और सहायक शिक्षक रावेन्द्र जयसवाल, सभी बच्चो को संस्था और संस्था के सभी परिवार की ओर से बच्चो को परीक्षा पास करने की हार्दिक शुभकामनाएँ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये संस्था के संचालक ने बताया कि सभी छात्रों ने और शिक्षको ने कठिन मेहनत करके यह रिजल्ट पाया ।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment