बारिश में पूरी सड़क खराब हो जाती है आने जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
विधायक सांसद और कोई भी जनप्रतिनिधि आजादी से आज तक नही बनवा पाए सड़क ।
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा ,,आजाद नगर भाभरा जनपद और तहसील तथा अनुविभागीय विभाग के अलावा जिला मुख्यालय से मात्र 40 किलोमीटर दूर स्थित आजाद नगर भाभरा से आमखुट रोड से ग्राम छोटा भावटा के खराड़िया फलिया और उच्वास फलिया से लेकर ग्राम रोलीगांव, छोटी पोल , बडीपोल कट्ठीवाड़ा मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण आज तक किसी विभाग और किसी भी जवाबदार अधिकारियों और कर्मचारियों ने बनाने के लिए कोई भी प्रयास आज तक नही नही जिससे इन गांवों के ग्रामीणों का जीवन मुख्य धारा से जोड़ने के लिए काफी मुस्किल है ।सड़क की लंबाई बहुत है लगभग 8 किलोमीटर है जिसको कोई भी ग्राम पंचायत आज तक नही बना पाईं जिससे यहा आने जाने के लिए कच्ची सड़क और बारिश में कई नदी खोदरे और कई बड़े जीवित नाले पार कर आजाद नगर भाभरा आना पड़ता है जिसमे जान का जोखिम रहता है और इन गावों और फलियों के छात्र छात्राओं को अध्यापन के लिए भी इसी सड़क का उपयोग करना पड़ता है ।जो बारिश में काफी दिक्कत करता है ।बारिश में कच्ची सड़क और कीचड़ भरी सड़क से छात्र छात्राओं को काफी दिक्कत होती है और ज्यादा बारिश में वह अध्यापन के लिए आ ही पाते है और उनकी पढ़ाई छूट जाती है ।वही बारिश में ज़रूरत का सामान भी आम ग्रामीणों को नही मिल पाता जिससे उनको जिंदगी गुजारने के लिए आज भी आधुनिक युग में आदिमानव की जिंदगी गुजारने को मजबूर है ।अगर कोई बीमार हो जाता है तो वह लकड़ी के सहारे झोली बनाकर मुख्य सड़क आमखुट भाभरा तक पैदल लेकर आते है जिससे कई बार मरीज अपना दम तोड देता है और कई बार अपनी बीमारी का इलाज ही नही कर पाते और मजबूरन रहना पड़ता है ।वही एंबुलेंस और अन्य वाहन नही जाने से सिर्फ पैदल और मोटरसाइकिल साथ ही ट्रैक्टर का प्रयोग करते है ।इस क्षेत्र का विकाश करने के लिए इस सड़क का निर्माण करना बहुत ही आवश्यक है । प्रशासन इस सड़क का निर्माण नही करते और बारिश में हमेशा सड़क खराब हो जाती है जिससे ग्रामीण लोग चंदा करके डीजल डालकर ट्रैक्टर के सहारे खेती करने के साधन कल्टीवेटर और जमीन समतल करने का साधन सुपड़ी के सहारे सड़क का समतलीकरण और सुधारीकरण करते है ।लेकिन आज तक प्रशासन की ओर जनप्रतिनिधियों की नींद नहीं खुलती ।जिससे आज तक इन फलियों और इन गावों के लोग भगवान भरोसे है। साथ ही इन गावों का विकाश देश के यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के सपने अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति तक तक शासन की हर योजना पहुंचाने की है ।और अंतिम पंक्ति तक के विकाश की है लेकिन अलीराजपुर जिले का जिला प्रशासन आज तक आंखे मूंदे देख रहा है साथ ही आज तक के समस्त विधायक सांसद और जीतने भी जनप्रतिनिधि है और स्थानीय प्रशासन भी आंखे बंद कर बैठा है ।।
शब्बीर सरपंच ग्राम छोटा भावटा
से जब संवाददाता ने इस सड़क का निर्माण आज तक क्यों नही हुवा तो उनका कहना है हमने हर किसी को आवेदन किया परंतु आज तक किसी भी विभाग और जनप्रतिनिधि ने इस और ध्यान ही नही दिया जिससे अन्य लोगो के साथ में खुद भी इस सड़क से आता जाता हु और मेरा भी स्वयं का घर भी इसी सड़क के किनारे है कई चुनाव में कई विधायक सांसद बनाए और साथ ही कई प्रतिनिधि जिताए लेकिन जीत जाने के बाद कोई हमारी परेशानी की ओर नही देखता और आज जब आजादी के बाद देश चांद के बाद सूरज को छूने वाला है लेकिन हमको आज भी पक्की सड़क नही मिली और आगे कितना इंतजार करना पड़ेगा।
खलील मंसूरी जोबट आलीराजपुर