पानसेमल नगर के शिव टेकडी रोड के निवासी अखिलेश गोले के मकान में अज्ञात कारणों के चलते आज लगने की घटना हो गई हे।
मकान के मालिक जलगोन रोड पर ईट भट्ठे पर काम पर गए हुए थे, इस दौरान आग लगने की घटना हुई हे। उनकी माताजी सुबह काम पर चली गई थीं ओर करीब 8 से 9 बजे के मध्य पर घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई है, जिसमे घर में रखा सामान बेड शीट, गादी, रजाई, टीवी, पंखा, स्पीकर , होम थियेटर , कपड़े , पलंग गादी के नीचे रखी नगद राशि भी जलकर खाक होने की जानकारी दी गई है। खिड़कियों के कांच भी टूट गए। पास ही संतोषी माता मंदिर पर भंडारे की तैयारी चल रही थी । वही से लोग मकान की ओर दौड़े पास के मकानों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। नगर परिषद पार्षद प्रतिनिधि महेश गोले ने फाइटर को भी बुलाया गया । फायर फाइटर से आग पर काबू पाया गया । लगभग एक लाख रु का नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है।
– पानसेमल तहसील जनक्रांति न्यूज संदीप पाटिल








