(कटनी)- के बड़वारा विलायतकला में अचानक गैस सिलेंडर में लगी आग घटना बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विलायत कला गांव में आज शाम सड़क किनारे मौजूद एक चाय नाश्ते की दुकान में रिसाव होने के बाद सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद सिलेंडर फट गया। घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। आगजनी की इस घटना के कारण झोपड़ी नुमा दो दुकानें जलकर खाक हो गई।
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम विलायत कला में सड़क किनारे मौजूद झोपड़ी नुमा चाय नास्ते की दुकान में आज 26 जनवरी की शाम लगभग 4:00 बजे दुकानदार जब चाय बना रहा था उसी दौरान अचानक सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा।
अत्यधिक गैस रिसाव होने के कारण सिलेंडर में आग लग गई और कुछ ही देर में सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने के कारण दुकान में मौजूद पांच लोग जख्मी हो गए। जिन्हें घटना के तत्काल बाद बड़वारा स्थित शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को घर भेज दिया गया। जबकि मनोज यादव नामक युवक की हालत नाजुक होने के कारण उसे सघन उपचार के लिए शासकीय जिला अस्पताल कटनी रेफर कर दिया गया। घटना के कारण दो दुकाने जलकर खाक हो गई हैं।
रिपोर्टर -सौरभ श्रीवास्तव
जिला कटनी मध्य प्रदेश
एमपी जनक्रांति न्यूज़