बड़ी खबर: छिंदवाड़ा से कटकर मध्य प्रदेश में नया जिला पांढुरना बनेगा

By
On:
Follow Us
मप्र का पहला मराठी भाषी जिला होगा पांढुर्णा-CM शिवराज के ऐलान के 24 घंटे बाद जिला बनाने नोटिफिकेशन जारी
मध्यप्रदेश शासन के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नए पांढुर्णा जिले में पांढुर्णा और सौंसर तहसील के कुल 137 पटवारी हल्के शामिल किए गए हैं. इनमें पांढुर्णा के 74 और सौंसर तहसील के 63 पटवारी हल्के शामिल हैं. नए पांढुर्णा जिले का मुख्यालय “पांढुर्णा” होगा. जिले के गठन की प्रक्रिया पूरी होने पर यहां कलेक्टर और एसपी पदस्थ किए जाएंगे. इस जिले में दो विधानसभा क्षेत्र सौंसर और पांढुर्णा होंगे. पांढुर्णा के जिला बनने छिंदवाड़ा नहीं बल्कि पांढुर्णा मध्यप्रदेश का वह जिला होगा जो महाराष्ट्र बॉर्डर से लगा जिला होगा।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment