भोपाल: रोजगार दो या गिरफ्तार करो आंदोलन के बाद 13 फरवरी से भोपाल सेंट्रल जेल में बंद थे विक्रांत भूरिया
रिहाई के बाद बोले विक्रांत यह संघर्ष की शुरुआत है
विभिन्न विभाग और अलग-अलग ग्रुपों की हुई भर्ती परीक्षाओं में नियुक्तियां शुरू करने के सरकारी आदेश को बताया संघर्ष की जीत
हमारे संघर्ष के बाद सरकार झुकी है- विक्रांत भूरिया
किसान आंदोलन की तरह पूरे देश और प्रदेश में युवाओं के लिए संघर्ष करते रहेंगे । साथ में पटवारी भर्ती की CBI जांच की मांग करते हैं ।
हमें एक दिन पहले युवाओं के दबाव में रिहा किया गया
*हमने बेरोजगारी, परीक्षाओं में अनियमितता, भ्रष्टाचार रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के विरोध में जंगी आंदोलन किया था*
विक्रांत भूरिया के साथ युवा कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा और पुष्पेंद्र पटेल भी हुए रिहा
विक्रांत भूरिया बोले सभी संघर्ष करने वाले साथियों को बधाई एवं धन्यवाद देता हूं ।