New Delhi, February 12, Jankranti News:—— The President of India has appointed new governors for many states of the country. Orders have been issued from the office of the President appointing new governors for many states.
The central government has taken a key decision by changing 12 governors across the country. The Center has transferred AP Governor Biswabhushan Harichandan to Chhattisgarh and appointed retired Supreme Court judge S Abdul Nazir as the new Governor of Andhra Pradesh.
The appointment of governors across the country took place in the context of the 2024 elections next year. Orders to this effect have been issued from the office of the President.
- S Abdul Nazir as the new Governor of AP,
- Ramesh as the Governor of Maharashtra,
- Laxman Prasad as the Governor of Sikkim,
- Sivaprasad Shukla as the Governor of Himachal Pradesh,
- Trivikram Patnaik as the Governor of Arunachal Pradesh,
- Radhakrishnan as the Governor of Jharkhand,
- Gulab Chand Kataria as the Governor of Assam,
- Anasuya as the Governor of Manipur,
- Rajendra Viswanath Arlekar as the Governor of Bihar.,
orders issued from the President’s office appointing BD Mishra as the Governor of Ladakh, Ganesan as the Governor of Nagaland, Chauhan as the Governor of Meghalaya and Biswabhushan Harichandan as the Governor of Chhattisgarh. Changing governors on a large scale at once has become a topic of discussion.
——- M Venkata T Reddy, News Editor, MP Jankranti news,
केंद्र सरकार ने रविवार को 13 राज्यों के राज्यपाल (Governor) और उप-राज्यपाल बदले हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. भगत सिंह कोश्यारी पिछले दिनों शिवाजी पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए थे. उनकी जगह रमेश बैस महाराष्ट्र के गवर्नर बनाए गये हैं. रमेश बैस अभी तक झारखंड के राज्यपाल थे.
हाल ही में जनवरी में रिटायर हुए जस्टिस अब्दुल नजीर को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल पद पर नियुक्त किया गया है. रिटायर्ड जस्टिस नजीर राम मंदिर, ट्रिपल तलाक जैसे बड़े मामलों में फैसला दे चुकी बेंच में शामिल थे.
जिन 13 राज्यों के राज्यपाल (Governor) बदले गये हैं, उन राज्यों में से 9 राज्यों में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी अपना वोट बैंक फिक्स करने के लिए ऐसे दांवपेंच आजमा रही है
इन राज्यों में भी बदले गये राज्यपाल और उप-राज्यपाल
1. लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक अब अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल
2. यूपी विधानसभा परिषद के सदस्य लक्ष्मण प्रसाद आचार्य अब सिक्किम के राज्यपाल
3. तमिलनाडु BJP के पूर्व अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन अब झारखंड के राज्यपाल
4. BJP वर्किंग कमेटी के सदस्य गुलाब चंद कटारिया अब असम के राज्यपाल
5. BJP नेता शिव प्रताप शुक्ला अब हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल
6. अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल रिटायर्ड ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा अब लद्दाख के उप-राज्यपाल
7. सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस एस अब्दुल नजीर अब आंध्र प्रदेश के राज्यपाल
8. मणिपुर के राज्यपाल एलए गणेशन अब नगालैंड के राज्यपाल
9. बिहार के राज्यपाल (Governor) फागू चौहान अब मेघालय के राज्यपाल
10. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर अब बिहार के राज्यपाल
11. आंध्रप्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन अब छत्तीसगढ़ के राज्यपाल
12. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके अब मणिपुर के राज्यपाल
9 चुनावी राज्यों के राज्यपाल बदले गए
इसी साल देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. इनमें पूर्वोत्तर के चार राज्यों त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, हिंदी बेल्ट के तीन बड़े राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नवंबर में चुनाव होने हैं. दक्षिण के कर्नाटक और तेलंगाना में भी इसी साल चुनाव हैं. जम्मू-कश्मीर से अलग करके केंद्र शासित प्रदेश (UT) बनाए गए लद्दाख में उपराज्यपाल (LG) की नियुक्ति की गई है