बरोदिया कलां में 0.96 हेक्टे. वनभूमि नगरपरिषद को मिली, शुल्क जमा करने आदेश जारी
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की पहल के बाद बरोदिया कलां में स्वीकृत हुई मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक भवन निर्माण के लिए जगह आवंटन का रास्ता साफ हो गया है। राज्य शासन की सहमति के बाद वनविभाग ने बरोदिया कलां में 0.96 हेक्टेयर वनभूमि नगर परिषद बरोदिया कलां को सौंपने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक मध्यप्रदेश की भू-प्रबंध शाखा ने उत्तर वनमंडल अधिकारी, सागर को भेजे गये एक आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन की सहमति से बरोदिया कलां में सीएम संजीवनी क्लीनिक प्रोजेक्ट हेतु 0.96 हेक्टेयर अर्थात 2.37 एकड़ वनभूमि का निर्धारित शासकीय मूल्य नगर परिषद बरोदिया कलां से जमा कराया जाए। शुल्क जमा करने के बाद यह वनभूमि नगर परिषद बरोदिया कलां को संजीवनी क्लीनिक बनाने हेतु हस्तांतरित कर दी जाएगी। प्रकरण में भूमि शुल्क 100 वृक्षों के वृक्षारोपण का शुल्क भी जमा कराने का आदेश नगर परिषद को दिया गया है।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने नगर परिषद बरोदिया कलां के सीएमओ को निर्देश दिया है कि राज्य शासन के आदेश के परिपालन में निर्धारित राशि अविलंब जमा कराएं ताकि मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण का कार्य शीघ्रता से आरंभ हो सके।