बसों में यात्रियों की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाएं रोकने उद्देश्य से की जा रही बसों की चैकिंग

By
On:
Follow Us

 ◆ बसों में यात्रियों की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाएं रोकने उद्देश्य से पुलिस विभाग, परिवहन विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है बसों की चैकिंग/चालानी कार्यवाही। सभी थाना क्षेत्रों में की जा रही कार्यवाही।

◆ बिना फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, परमिट, इंश्योरेंस के चल रही बसों पर की जा रही कार्यवाही। यातायात के इंटरसेप्टर वेहिकल से ओवरस्पीड वाहनों पर की जा रही चालानी कार्यवाही।

◆ चालानी कार्यवाही के साथ बस संचालकों को बस में इमरजेंसी एक्जिट विंडो दुरुस्त रखने, बस के अंदर फर्स्ट एड बॉक्स व फायर एक्सटिंग्विशर आदि जरूरी सामान रखने संबंधी समझाइश भी दी जा रही।

पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा परिवहन एवं राजस्व विभाग के साथ मिलकर  संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग विशेषकर बसों की चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है। चैकिंग के तहत बसों के रजिस्ट्रेशन, परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस , ड्राइवर लाइसेंस आदि डॉक्यूमेंट्स चैक किए जा रहे है। सुबह 10 बजे शुरू हुई कार्यवाही में बस स्टैंड पर करीबन 40 बसों को चैक किया गया। चैकिंग टीम द्वारा बस संचालकों को बस में इमरजेंसी एक्जिट विंडो दुरुस्त रखने , ड्राइवर द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म धारण करने, बसों को निर्धारित स्थान पर पार्क करने, बस के अंदर फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सटिंग्विशर आदि जरूरी सामान रखने साथ ही बसों में किराया सूची लगाने एवं निर्धारित किराए से अधिक किराया वसूल न करने, यातायात नियमों का पालन करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। कार्यवाही के तहत ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों पर यातायात विभाग के इंटरसेप्टर वेहिकल से चालानी कार्यवाही की जा रही है साथ ही ओवर लोडिंग वाहनों सहित जिन वाहनों में दस्तावेज अधूरे पाए गए उन पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। यातायात विभाग के साथ- साथ सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा स्कूल बसों, यात्री बसों की चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही आगे भी सतत जारी रहेगी। शहर में चैकिंग की कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, एसडीएम श्री भगीरथ वाखला, एआरटीओ श्री केपी शर्मा, तहसीलदार श्री रामलाल पगारे सहित पुलिस एवं यातायात विभाग की टीम मौजूद रही।

धुलकोट MP जनक्रांति न्यूज़ से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट, 9755909143

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment