बांदरी –बांदरी थाना अंतर्गत आशा कार्यकर्ता से बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया, सोमवार की शाम को आशा कार्यकर्ता जब मैहर ग्राम से अपने कार्य पूर्ण करके अपने ग्राम खेजरा लौट रही थी तो खेजरा मार्ग की पुलिया के पास खड़े सचिन उर्फ sachoo ठाकुर ने आशा कार्यकर्ता को जबरन झाड़ियों में ले जाकर बलात्कार किया, घटना की जानकारी परिजनों को लगते ही बांदरी थाने में पहुंचकर सचिन ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
बांदरी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि महिला का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी के विरुद्ध 376 का एवं 354 का मुकदमा कायम किया गया है एवं आरोपी की तलाश जारी है शीघ्र ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा
मालथोन से महेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट
6267573056