बावड़ियों, खुले कुँओं और बोर से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेस

By
On:
Follow Us

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने रविवार को प्रदेश के समस्त कमिश्नर्स, कलेक्टर्स और एसपी के साथ विशेष वीसी के माध्यम से बावडियों, कुँओं और खुले बोर के सम्बंध में निर्देशित किया था। इसके तारतम्य में कलेक्टर श्री Shivraj Singh Verma ने जिले के समस्त सीईओ और सीएमओ से ऐसे स्थानों की जानकारी मांगी। जबकि मंगलवार को आयोजित हुई टीएल बैठक में इसकी समीक्षा भी की। समीक्षा के दौरान बड़वाह सीएमआ श्री कुशल डुडवे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में एक बावड़ी ऐसी है जो अभी अनुपयोगी है और वहां मंदिर भी स्थापित है। रोजाना श्रदालुओं का आना होता है। कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देशित किया है कि पुजारी से बावड़ी के औचित्य और इस संबंध में जानकारी ले। अगर वाकई बावड़ी का कोई औचित्य नहीं है तो व्यवस्थित तरीके से बंद कराए। इसके अलावा खरगोन सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि खरगोन में ऐसी 9 बावडिया, 97 कुएं और 3 बोर है। जो या तो अशासकीय और अनुपयोगी है। साथ ही कुछ तो जाली लगाकर बंद किये गए हैं। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि हर किसी बावड़ी को बंद नहीं करना है। हमारा उद्देश्य इंदौर जैसी घटनाओं को रोकना है। अगर अनुपयोगी, अतिक्रमण या सार्वजनिक स्थल या भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ऐसे स्थल है तो बंद कराये। क्योकि बावडिया आज भी जल संरक्षण के मुख्य स्रोत है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन और एसडीएम सहित समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनक्रांति न्यूज़ झिरन्या से कुवारसिग सोलंकी कि रिपोर्ट  मोबाइल 7724014912 झिरन्या खरगोन
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment