बिजली विभाग की मनमानी से ग्रामीण त्रस्त;अघोषित कटौती से फसलों को हो रहा नुकसान, आवेदन सौप लगाई गुहार

By
On:
Follow Us


संवादाता -: खलील मंसूरी उदयगढ़….🖋️ उदयगढ़ जनपद पंचायत में आने वाली ग्राम पंचायतके  टेमाची, टोकरिया झिरण एवं कालुवाट विकासखण्ड उदयगढ़ तहसील जोबट जिला अलीराजपुर (म.प्र.) के ग्रामवासीयो को समय पर बिजली की आपूर्ति नही की जा रही है, जिसे  ग्रामीणों की फसलों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है, ग्रामीणों की फसलो को काफी नुकसान हो रहा है, इस समस्या के समाधान हेतु  ग्रामवासी कई बार मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के जुनियर को अवगत करा चुके  है, लेकिन आज दिनाक तक ग्रामीणों की समस्या का कोई समाधान नही किया गया है. ग्रामीणों का कहना है यदि कुछ दिनों तक  ग्रामीणों को बिजली की आपूर्ति सही समय पर नहीं की गई तो उनकी फसल नष्ट हो जायेगी, जिससे  ग्रामीणों का बहुत नुकसान होने तय है  एवं इस समस्या के बारे में हम ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन यंत्री श्रीमान बैरागी जी को समस्या के बारे में पूर्व में भी अवगत कराया गया है इस विषय पर कोई समाधान नही किया गया है गांव के सरपंच के माध्यम से उन्हें अनेकों बार अवगत कराया जा चुका है पर इस संबंध में कोई भी कारवाही नही हुए है !

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment