बिजली विभाग के खिलाफ जावर में किसानों ने पावर ग्रिड का किया घेराव रोड पर किया चक्का जाम, शेडयूल बदलने की उठाई मांग

By
On:
Follow Us

 

खंडवा ( जनक्रांति न्यूज़) जावेद एलजी ( जावर )  पानी न आने से परेशान एवं बिजली समय पर न मिलने पर जावर रनगांव कोलगांव पिपलिया धोरानी बमनगांव तलवडिया केहलारी जामली कालेश्वर एवं क्षेत्र के सैकड़ो किसनो ने जावर बिजली ग्रीट के सामने खंडवा मुंदी रोड जाम कर दिया। किसानों का कहना था कि उन्हें समय पर बिजली नहीं दी जा रही है। करीब आधा घंटा तक किसानों ने खंडवा मुंदी रोड जाम रखा। दर्जनों की संख्या में सड़क पर दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। किसनो ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने कहा कि उन्हें समय पर बिजली नहीं दी जा रही है। जिससे वह खेतों में पानी नहीं दे पा रहे हैं। फासले सूख रही है।

किसनो ने बताया उन्हें बिजली समय पर न मिलने की समस्या के बारे में विभाग को कहीं बार अवगत करवाया था। वे इस बारे में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा चुके हैं। कई बार वह समस्या को लेकर ग्रेड पर आकर बता चुके हैं। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। किसानों ने कहा कि पूर्व में बिजली देने का शेड्यूल सही था लेकिन कुछ दिनों से शेड्यूल बदलकर रात्रि में बिजली दी जा रही है रात के समय में खेतों में पानी देने जाना पढ़ रहा है। कई बार रात्रि में सांप बिच्छू सहित जहरीले जानवरों के किसान शिकार भी हो चुके हैं। इस कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। एम पी बी जवर ग्रीट पर एकत्रित हुए किसानो ने अधिकारियों को साफ तौर पर चेतावनी दी कि अगर 3 दिन में समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो क्षेत्र के किसान चक्का जाम कर बड़ा आंदोलन करेंगे। साथ ही उनकी बिजली सुचारू रूप से समय पर किसानों को सप्लाई की जाए। इस दौरान अगर कोई हंगामा होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बिजली विभाग के अधिकारियों एवं जावर थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टॉप के समझाने के बाद किसानों ने अधिकारियों से बात कर लिखित में लेने के बाद किसान शांत हुए।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment