बुरहानपुर जिले में मोहना संगम बुरहानपुर में मां ताप्ती मैया की पुजा अर्चना कर चुनरी अर्पण की गई

By
On:
Follow Us

बुरहानपुर जिले में मोहना  संगम बुरहानपुर में मां ताप्ती मैया की पुजा अर्चना कर चुनरी अर्पण की गई
आज दिनांक 03/04/2023 को जीआरएस संगठन बुरहानपुर द्वारा मोहना संगम बुरहानपुर में मां ताप्ती मैया की पूजा अर्चना कर चुनरी अर्पण की गई और ताप्ती मैया से जीआरएस की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। तथा सभी जीआरएस द्वारा मोहना संगम से 12:30 से इच्छा देवी बाइक रैली निकाली जाकर मां इच्छा देवी मंदिर इच्छापुर को चुनरी ओढ़ा कर पूजा अर्चना कर जीआरएस हित एवम् भविष्य को उज्जवल बनाने की कामनाएं की गई। ज्ञापन सोपा गया।  
  
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment