MP में रेत माफिया बेखौफ: दिनदहाड़े पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी समेत 4 आरक्षक जख्मी, ट्रैक्टर लेकर भाग निकले हमलावर |
भोपाल: मध्य प्रदेश में अवैध रेत का पूरा कारोबार नेताओं से जुड़े आपराधिक तत्वों और माफिया के हाथ में है। सरकार, कानून, पुलिस या प्रशासन तंत्र का इन पर कोई जोर नहीं चलता। मध्यप्रदेश में रेत माफियों का कहर दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहा है। ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है। यहां रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीण और माफिया ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले में थाना प्रभारी सहित 4 आरक्षक घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिहोनिया थाना क्षेत्र के मातापुरा पूरा मामला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस रेत से भरे ट्रैक्टर को पकड़ने गई थी। इस बीच ग्रामीण और माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हमलावर रेत से भरे ट्राली को छुड़ाकर मौके से भाग गए। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ कई मामले में अपराध दर्ज किया है। वहीं माफिया और ग्रामीणों को पकड़ने के लिए टीम रवाना हो चुकी है।