बैंक मैनेजर की लापरवाही से आधी रात्रि को खुले SBI बैंक के ताले

By
On:
Follow Us


बैंक मैनेजर की लापरवाही से आधी रात्रि को खुले SBI बैंक के ताले

घंसौर: घंसौर तहसील के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक शाखा घंसौर मैं स्थित है जो की लापरवाही के चलते 14 अप्रैल देर रात लगभग 1:00 बज कर 15 मिनट के बीच आसपास भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों के द्वारा विशेष कारण ना होते हुए भी अचानक खोला गया भारतीय स्टेट बैंक शाखा घंसौर में काफी सुर्खियां बटोर रहा है और लोगों द्वारा बैंक की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है। बताया जा रहा है कि 14 अप्रैल को रात्रि के 1 बजकर 15 मिनट के आसपास दैनिक वेतन कर्मचारी राजेश कुमार यादव निवासी घंसौर अपने एक अन्य साथी के साथ जो घंसौर के नजदीकी ग्राम बिछुआ का निवासी है जिन्होंने अर्ध रात्रि को बैंक के मुख्य द्वार को खोलकर बैंक के अंदर प्रवेश किया जब दोनों व्यक्ति बैंक के अंदर से बाहर आकर चैनल गेट में ताला लगा रहे थे तो इतने में रात्रि गश्त कर रहे उप निरीक्षक अशोक बघेल वहां से निकल रहे थे लेकिन जैसे ही उनकी नजर स्टेट बैंक के

गेट के पास खड़े दो संदिग्ध लोगों पर नजर पड़ी तो उन्होंने बिना देर किए शंका के आधार पर पूछताछ करने हेतु दोनों को पकड़ कर घंसौर थाना लेकर आए जहां पर पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उक्त कर्मचारी ने बताया कि में अपना फोन चार्जर लेने बैंक गया था जो मैं भूलवश बैंक में छोड़ आया था। जन चर्चा सरगर्म है कि आखिर किसके आदेश के चलते इतनी रात को बैंक का मुख्य द्वार खोला गया जो कहीं ना कहीं बैंक की सुरक्षा पर सेंध लगाते हुए नजर आ रहा है लोगों का कहना है कि उतने समय सुरक्षा गार्ड भी मौजूद नही था और यदि उसी दौरान कोई चोर लुटेरों की नजर खुले बैंक पर नजर पड़ जाती तो कोई बड़ी घटना घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता था लोगों द्वारा सीधा आरोप बैंक प्रबंधन पर लगाते हुए कहा जा रहा है कि आखिर उक्त दैनिक वेतन कर्मचारी के पास बैंक की चाबी आई कैसे और सिर्फ एक मोबाइल चार्जर निकालने के लिए अर्ध रात्रि को बैंक खोलकर उपभोक्ताओं द्वारा जमा किए हुए लाखों करोड़ों की राशि को खतरे में डालने का काम किया गया। एक छोटे से मोबाइल चार्जर कारण उपभोक्ताओं  के द्वारा बैंक प्रबंधक के ऊपर आरोप लगाते हुए कहीं बैंक प्रबंधक की कोई चाल तो नहीं।

इनका कहना

बैंक मैनेजर द्वारा बताया गया कि एसबीआई की तीन चाबियां है जो कि एक सुरक्षा गार्ड के पास रहती है एक सफाई कर्मी के पास रहती है और एक मेरे खुद के पास रहती है बैंक में सीसी कैमरा का कार्य चल रहा था इस कारण से कर्मचारियों के पास में सुरक्षा गार्ड की चाबी कर्मचारियों के पास थी और रात में ही कर्मचारियों को बाहर जाना था और उनका मोबाइल चार्जर  बैंक में था मोबाइल चार्जर को निकालने के लिए कर्मचारियों ने बैंक को खोला गया……..

– मध्य प्रदेश जिला सिवनी, वतन ठाकुर, 85169777051

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment