बैरसिया – बैरसिया में विशाल मां भागवती जागरण का कार्यक्रम बड़ी ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमे जानी मानी हस्ती भजन गायिका संजो बघेल ने अपने भजनों से सभी के दिल जीत लिए संजो बघेल का स्वागत और सम्मान भी आदर पूर्वक किया गया।
मां भागवती का जागरण आधी रात से भी ज्यादा चला। लोगो में बहुत ही खुशी का माहोल था एवम संजो बघेल के भजनों ने तो मानो चार चांद लगा दिए हो।
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए जागरण के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि बह माता का आशीर्वाद लेने आए है और संजो दीदी का आशीर्वाद लेने और उनके भजनों का दीदार करने।
स्थान बैरसिया भोपाल
रिपोर्टर – हेमेंद्र साहू
मो 6265992125






