बोरी पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही।
1320 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 2 लाख 44 हजार रू एवं घटना में प्रयुक्त तुफान वाहन जप्त।
अलीराजपुर: दिनांक 19 अप्रेल 2023 की रात्रि में बोरी पुलिस को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि राजगढ रोड से भेरम घाटी तरफ से एक तुफान वाहन से अवैध शराब भरकर भेरमघाटी तरफ आ रहा है। मुखबीर द्वारा बताई गई सूचना पर थाना प्रभारी बोरी उनि बी एस सिसौदिया एवं उनके अधीनस्थ टीम के द्वारा भेरमघाटी-बुडकुई रोड पर नाकेबंदी की गई, तभी बोरी पुलिस टीम को तुफान वाहन आते दिखा, जो पुलिस को देखकर वाहन को घाटी पर चढाकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम के द्वारा उक्त वाहन को चैक करते, उसमें बडी मात्रा में बीयर की पेटीयॉं भरी होना पाया गया, जिस पर थाना बोरी में अपराध क्रमांक 54/2023, धारा 34(2),46 आबकारी एक्ट का दर्ज करते हुये मौके से 1320 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 2 लाख 44 हजार रूपये एवं अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त तुफान वाहन कीमती 5 लाख रूपये का जप्त किया गया है तथा बोरी पुलिस टीम के द्वारा घटना के आरोपी के गिरफतारी एवं उक्त अवैध शराब परिवहन के संबंध में जांच की जा रही है।
SDOP जोबट नीरज नामदेव ने जानकारी देते बताया कि उक्त अवैध शराब की धरपकड हेतु थाना प्रभारी बोरी उनि बी0एस0 सिसौदिया एवं इनके अधीनस्थ टीम के अन्य सदस्य सउनि कुलदीप, सउनि दिनेश हाडा, आर निलेश, प्रआर पारस, आर राकेश एवं सैनिक दिलीप का सराहनीय योगदान रहा है।
मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर
7974063831