भगोरिया पर्व पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जयस ने सौप ज्ञापन

By
On:
Follow Us

बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल पुलिस थाने पर भोंगर्या पर्व को लेकर भी आवेदन सोपा हे ,आज प्राप्त जानकारी के अनुसार पानसेमल पुलिस थाने पर जयस संगठन के पदाधिकारी एवं समाज जनों ने भगोरिया पर्व पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर आवेदन सौंपा है। जयस के जिला प्रभारी नीलेश चौहान ने जानकारी में बताया की क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाजजन नगर के भगोरिया पर्व में शामिल होते है। जिसमे पीने के पानी, एम्बुलेंस हर चौराहों पर पुलिस बल व आसामाजिक तत्वों पर नजर रखने व आवश्यक व्यवस्था को लेकर आवेदन दिया हे।
बाईट – नीलेश चौहानजयस संघ. जिला प्रभारी
पानसेमल तहसील से संदीप पाटिल कि रिपोर्ट
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment