भगोरिया में भील सेना संगठन की गैर में उमड़ा हुजूम; सैकड़ों लोगों के साथ शंकर बामनिया जमकर थिरके; हाथों में भील सेना का झंडा लेकर नाचा भील समाज का टायगर…
अलीराजपुर (जोबट): लोक संस्कृति का पर्व भगोरिया हाट अब अपने पूरे शबाब पर है, आज जोबट के भगोरिये में मांदल की थाप पर भील सेना संगठन के सुप्रीमों शंकर बामनिया अपने साथियों के साथ जमकर थिरके। भील सेना की गैर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई। गैर में भील समाज के लोग सम्मिलित हुए, बता दें कि इन दिनों आदिवासी अंचलों में भगोरिया हाट की धूम मची हुई हैं। विश्व प्रसिद्ध भगोरिया हाट को देखने लोग दुर- दुर से आते हैं। वहीं दिनों दिन भील सेना संगठन के सुप्रीमों शंकर बामनिया का वर्चस्व भी जोबट क्षैत्र में बढ़ता जा रहा है।