भगोरिया हाट कई रंग, भीकनगांव विधायक झुमा सोलंकी ने महिलाओं के साथ लोक नृत्य किया

By
On:
Follow Us

तहसील झिरनिया के अंतर्गत ग्राम आभापुरी मैं रविवार को भगोरिया हाट मनाया गया उसमें आदिवासी लोक संस्कृति के प्रमुख भगोरिया हाट कई रंग देखने को मिले ढोल मांदल के साथ आदिवासी युवा नृत्य करते हुए नजर आए यहां शामिल होने के लिए आसपास क्षेत्र के सभी आदिवासी लोग एकत्रित हुए भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्रीमती झुमा सोलंकी विधायक वहां पर पहुंची और महिलाओं के साथ में नृत्य करते हुए नजर आए यह क्षेत्र का सबसे बड़ा भगोरिया हाट माना जाता है जिसमें हजारों आदिवासी लोग शामिल हुए।
झिरनिया से  कुवारसिग सोलंकी की रिपोर्ट
मोबाइल 7724014912
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment