तहसील झिरनिया के अंतर्गत ग्राम आभापुरी मैं रविवार को भगोरिया हाट मनाया गया उसमें आदिवासी लोक संस्कृति के प्रमुख भगोरिया हाट कई रंग देखने को मिले ढोल मांदल के साथ आदिवासी युवा नृत्य करते हुए नजर आए यहां शामिल होने के लिए आसपास क्षेत्र के सभी आदिवासी लोग एकत्रित हुए भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्रीमती झुमा सोलंकी विधायक वहां पर पहुंची और महिलाओं के साथ में नृत्य करते हुए नजर आए यह क्षेत्र का सबसे बड़ा भगोरिया हाट माना जाता है जिसमें हजारों आदिवासी लोग शामिल हुए।
झिरनिया से कुवारसिग सोलंकी की रिपोर्ट
मोबाइल 7724014912