भगोरिया हाट बाज़ार, बस स्टैंड एवं स्थानीय बाजार क्षेत्रों से हटकर दूर सभाए करवाई जावें -जयस

By
On:
Follow Us
वीआईपी नेताओं की सभाओं के लिए यातायात व्यवस्था को देखते हुए एवं बाजार-व्यवसायिक क्षेत्रों में टेंट लगाकर सभा नही की जावें – जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश
 
मुस्तकीम मुगल, अलीराजपुर:- अलीराजपुर/ झाबुआ सहित निमाड़ क्षेत्र में आदिवासियों की संस्कृति एवं सभ्यता को प्रदर्शित करने वाला  होली के पूर्व लगने वाला साप्ताहिक भोंगर्या हाट उफान पर चल रहे हैं। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीणों की उमड़ती भीड़ आकर्षण का केंद्र बन रहा है सोशल मीडिया से प्राप्त  जानकारी अनुसार ज़िले में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और पुर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी भी भगोरिया हाट में पधार रहें हैं।जिनका आदिवासी समाज अलीराजपुर की और से हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं।
     जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला कलेक्टर से मांग की है कि इस दौरान विशाल जनसभा भी आयोजित होने की खबरे हैं।
 भगोरिया हाट में होली की खरीदी के लिए चारों और से ग्रामीण आते हैं,भोंगर्या हाट में नाच गान का लुफ़्त उठाते हैं।वीआईपी नेताओं के आने से यातायात व्यवस्था एवं  बाजार व्यवस्था के समीप या बस स्टेंड तथा मुख्य चौराहे पर सभा स्थल बना कर आने जाने वाले मुख्य जगह को घेरा जा रहा है, जिससें हाट में आने वाले आम नागरिक,ढोल मंदल के साथ ही प्रतिवर्ष अनुसार टंट्या भील चोराहे से परम्परागत आदिवासी समाज की मुख्य मार्गो से गैर निकाले में तथा व्यापारियों को भी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
         ग्रामीणों और व्यापारियों में आपसी तालमेल के चलते खरीदी के दौरान बाजार व्यवस्था को सुचारू रूप में संचालित करने हेतु जनसभा का आयोजन बाजार क्षेत्र एवं बस स्टेंड क्षेत्र से हट कर दूर किया जाना चाहिए। ताकि ग्रामीणों के साथ ही व्यापारियों को आर्थिक नुकसान का सामना नही करना पड़े।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment