अलीराजपुर (जोबट) – आदिवासी बहुल क्षेत्र आलीराजपुर जिले में इन दिनों लोक संस्कृति के पर्व भगेरिया की मस्ती में सभी डूबे हुए हैं। अलग- अलग राजनेतिक दलों ने अपनी अपनी गैर निकाली, कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं हैं। जोबट के अजनार हाउस से निकली गैर में ज़िला कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष महेश पटेल,पुर्व केंद्रीय मंत्री और झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, सुरपाल अजजार और सुश्री हजरी अजनार अपने समर्थकों के साथ मांदल और थाली की धुन पर खूब नाचे।
ज़िला कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष और कद्दावर नेता महेश पटेल ने मांदल पर थाप दी तो कांतिलाल भूरिया थाली
बजा रहे थे, दोनों की जुगल बंदी देखने लायक थी। रंगा रंग गैर अजनार हाउस से निकल कर मेला ग्राउंड पहुंची।