भगौरिया एवं होली को लेकर अलीराजपुर पुलिस की सोशल मीडिया पर रहेगी नजर।।

By
On:
Follow Us
वॉटसएप, फैसबूक, इंस्‍टाग्राम, टवीटर, शैयर चेट एवं यूटयूब के सभी प्‍लेटफार्मों पर रखी जा रही है नजर
 
मुस्तकीम मुगल:-आगामी भगौरिया एवं होली त्‍यौहार को लेकर अलीराजपुर पुलिस के सॉयबर टीम के द्वारा सॉयबर तकनीकी प्‍लॉन तैयार कर लिया गया है, जिसके तहत आगामी त्‍यौहारों को लेकर किसी भी असामाजिक तत्‍व के द्वारा सोशल मीडिया के किसी भी प्‍लेटफार्म के माध्‍यम से यदि अराजकता फैलाने वाले संदेश, वीडियो, फोटो व किसी भी त्‍यौहार, धर्म, व्‍यक्ति के प्रति प्रतिकूल टिप्‍पणी इत्‍यादि की जाती है तो ऐसे किसी भी असामाजिक तत्‍वों को अलीराजपुर पुलिस की सॉयबर टीम के द्वारा नजर रखकर चिन्हित किया जावेगा तथा संबंधित के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लाई जावेगी। 
  इसी प्रकार भगौरिया के दौरान किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक, समाज मे भ्रम/अशांति फैलानें वाले एवं कानून व्‍यवस्‍था निर्मित करनें वाले फोटो एवं वीडियो इत्‍यादि बनाना या बनाकर सोशल मीडिया के किसी भी प्‍लेटफार्म पर अपलोड करना वर्जित रहेगा, इसका सभी ध्‍यान रखेंगे। भगौरिया के दौरान किसी भी प्रकार के फोटो, वीडियो बनाये जाते पाये जानें पर संबंधित के विरूद्ध पुलिस के द्वारा आवश्‍यक कार्यवाही अमल मे लाई जानें पर संबंधित की जिम्‍मेदारी रहेगी, इस बात का सभी भगौरिया मे आने वाले सभी युवा ध्‍यान रखेगें। 
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा जिले की जनता को भौंगरिया के दौरान महिलाओं एवं बच्‍चीयों का सम्‍मान बनाये रखते हुये भगौरिया का उल्‍लास पूर्वक मनाये जानें की अपील करते हुये कहा है, कि ड्रोन केमरे एवं अन्‍य तकनीकी माध्‍यमों से संपूर्ण भगौरिया क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर रहेगी। हुडदंग मचाने वाले एवं किसी भी प्रकार की असामाजिकता फैलानें वाले तत्‍वों को अलीराजपुर पुलिस का सख्‍त संदेश है, कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार का भगौरिया के दौरान असभ्‍य व्‍यवहार क्षम्‍य नही होगा, ऐसी किसी भी प्रकार की असामाजिकता प्रदर्शित होनें पर ऐसे तत्‍वों के विरूद्ध सख्‍त वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जावेगा।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment