भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने पुष्प माला से समाज के वरिष्ठजन का स्वागत कर श्रीफल भैट किया
प्रदेश नैतृत्व तथा प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह जी चौहान व भाजपा ज़िलाध्यक्ष सन्तोष जी परवाल व मोर्चाध्यक्ष अजय जी जायसवाल के द्वारा दिए गए कार्य को अलीराजपुर ज़िला मुख्यालय पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के ज़िला महामन्त्री मो.हुसैन मन्सूरी (पाक़ीज़ा) व मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र राठौर द्वारा प्रजापति समाज वाणी समाज व अन्य समाज जन का पुष्प माला व श्रीफल देकर स्वागत सम्मान किया !!
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के ज़िला महामन्त्री एम.एस.पाक़ीज़ा द्वारा कैन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओ की जानकारी समाज जन तक पहुँचाई !! तथा विशेष कर लाडली बहना योजना का लाभ प्रदेश की अधिकतर बहनो को मिल सके इस हैतु पिछड़ा वर्ग मोर्चा सक्रियता से अपनी सह भागिता सुनिश्चित कर रहा है।
उक्त कार्यक्रम मे भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिंकेश जी तंवर बलवंत वाघेला जी कशु राठौर अजय जी सुनील जी दिनेश जी रामा जी प्रजापति शांतिलाल जी मुश्तकिम मुग़ल राकेश जी वाणी भी सम्मिलित हुए !!
मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर
7974063831