भाटिया शराब कंपनी का हिस्ट्रीशीटर बदमाश इंद्रजीत गिरी आधा दर्जन साथियों के साथ शराब दुकान में घुसकर कर्मचारियों को जमकर पीटा फिर थाना में बंद कराया
__________________
इस घटना के बाद कस्बे में सनसनी
__________________
रीवा कल देर शाम मनगवां की कंपोजिटिंग शराब दुकान में शराब दुकान के अंदर चेकिंग करने के नाम से भाटिया शराब ग्रुप कंपनी के कर्मचारी जो कि बाहर से आए हुए थे कंपोजिट शराब दुकान मनगवां में घुसकर जमकर आतंक मचाया पहले शराब दुकान के सेल्समैन एवं मैनेजर को बंधक बनाकर जमकर मवेशियों जैसे पीटा पीटते पीटते उनकी पूरी शरीर को लाल कर दिया वही पिस्टल दबाकर बोले कि हम जैसा कहता हूं वैसा ही करो इतना ही नहीं इन लोगों के द्वारा पहले जमकर मारपीट की गई फिर शराब में मिलावट की कहानी बता कर मनगवां पुलिस को बुलाया और जो लोग जमकर पिट गए हैं उन्हें थाना में बंद करवा दिया इस तरह के भाटिया शराब कंपनी के लोगों द्वारा फैलाए गए आतंकवाद से कस्बे में सनसनी फैल गई है बताया जाता है कि हिस्ट्रीशीटर इंद्रजीत गिरी विंध्याचल सिंह सहित अन्य 5 से 6 लोगों ने पहले तांडव मचाया फिर पुलिस के पास झूठी कहानी का पुलिंदा रखा वहीं पुलिस ने उन्हीं को थाना में बैठा लिया जो लोग पीड़ित है विश्व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंद्रजीत गिरी बिहार का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर है इसके खिलाफ छत्तीसगढ़ रायपुर बिलासपुर एवं मध्य प्रदेश के कटनी शहडोल मैहर सहित अन्य थानों में गंभीर अपराध दर्ज है इंद्रजीत गिरी हाल ही में 2 दिन पहले इसी तरह का कारनामा मैहर के कंपोजिटेक शराब दुकान में करके आया था वहां भी सेल्समैन के साथ जमकर मारपीट किया था बताया जाता है कि इंद्रजीत गिरी भाटिया ग्रुप का अपने आपको फ्लाइंग बता रहा है और मारपीट का गंभीर वारदात किए जाने के साथ उल्टा ही पीड़ित पक्षों को जिन्हें पीटा गया उनके ऊपर अवैधानिक रूप से मुकदमे लगाने की तैयारी पुलिस के माध्यम से किया जा रहा है इंद्रजीत गिरी इस घटना का अंजाम देने के बाद यहां से फरार हो गया है भाटिया शराब कंपनी की ओर से आए हुए गुंडा इंद्रजीत गिरी के द्वारा किए कृत्य और कंपोजर की शराब दुकान के अंदर घुस कर कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटने के बाद मनगवां पुलिस को बुलवाकर कार्रवाई मनमानी तरीके से कार्यवाही करवाया गया वही इस तरह की घटना से अपने आप में बड़ा सवाल उठता है यदि शराब कंपनी को किसी तरह की कार्रवाई करना ही था तो पहले थाना में आकर घटना की सूचना देते फिर साथ में पुलिस को ले जाकर कार्रवाई करवाते जबकि शराब के सैंपल क्वालिटी चेकिंग करने के लिए एक्साइज विभाग बना हुआ है लेकिन एक्साइज विभाग को भी दरकिनार रखते हुए भाटिया शराब कंपनी का गुंडा गिरी ने खुलेआम तांडव मचाया है कल से पुलिस के द्वारा मारपीट से गंभीर घायल लोगों को अपने कस्टडी में रखी हुई है और वही इंद्रजीत गिरी इस गंभीर घटना को वारदात देने के बाद रफूचक्कर हो गया है और उल्टा गलत कारनामों की सजा दूसरे को दिया जा रहा है।
संवाददाता रजनीश तिवारी रीवा
मोब. 9424814581






