साड़ी कल्चर ग्रुप एवं ओडियन आर्ट एवं कल्चर सोसायटी भारतीय संस्कृति एवं महिला सशक्तिकरण हेतु कार्यरत है, संस्था द्वारा महेश्वरी बुनकरों को सम्मान हेतु एवं साड़ियों को बढ़ावा देने हेतु एक अद्भुत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है
“परिधान ही पहचान”
भारतीय संस्कृति को नए आयाम देने की दिशा में ओडियन ग्रुप ला रहा है , महेश्वर घाट पर मां नर्मदा के समक्ष एक अद्भुत कार्यक्रम । महेश्वर की महेश्वरी साड़ी बुनकर एवं अन्य महिलाओं द्वारा फैशन वॉक।
घाट पर होने जा रहे इस प्रचंड कार्यक्रम की प्रमुख मेहमान रहेंगी सोनी टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम पुण्यश्लोक अहिल्याबाई मुख्य की अदाकारा एतशा संझगिरी ।
स्थान : नर्मदा घाट , महेश्वर
दिनांक : 26 मार्च 2023
समय: 5.30 PM to 10.00 PM
– साड़ी कल्चर फाउंडर, सुनील दुबे +919826392294







