स्थानीय विधार्थियो ने दी रंगारंग सास्कृतिक प्रस्तुतिया
रैणी(अलवर) राजस्थान अशोक कुमार मीना, अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत जामडोली मुख्यालय पर स्थित भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय मे रविवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथी के तौर पर स्थानीय विधायक सुपुत्र उम्मेदी लाल मीना रहे।
मुख्य अतिथी ने सरस्वती माता की प्रतिमा के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विशिष्ट अतिथी के तौर पर देवकरण मीना पूर्व प्रधान तथा राहुल मीना अलेई और अमरचंद फौजी आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष तथा कैलाश भामाशाह सुरेर व सुखराम मीना खुर्द बीएसएनएल एसडीओ , बाबूलाल गुर्जर पूर्व निदेशक स्थानीय विधालय तथा आसपास के सभी निजि स्कूलो के व्यवस्थापक और प्रिन्सिपल रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के निदेशक और स्थानीय सरपंच प्रतिनिधी (समाज सेवी) शिव भक्त डी.सी. मीना तथा कार्यक्रम का मंच संचालन हेमंत दीवान बबेली के द्वारा किया गया।
इस दौरान बालिकाओ द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
स्थानीय विधायक के निदेशक कमलेश मीना द्वारा प्रतिभावन विधार्थियो को सिल्वर मैडल (चांदी का सिक्का) व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
स्थानीय विधायक के प्रिंसिपल द्वारा विद्यालय का प्रगति रिपोर्ट सभी के सामने पढकर सुनाई इस विधालय के ज्यादातर विधार्थियो के बोर्ड परीक्षा परिणाम मे सर्वोत्तम अंक प्राप्त हुए।
इस दौरान आए हुए सभी अतिथियो का स्थानीय विद्यालय स्टाफ द्वारा व उपस्थित ग्रामीण गणमान्य नागरिको द्वारा फूल मालाओ से व साफा बंधवा कर भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
इस दौरान स्थानीय विधायक पुत्र को विद्यालय मे विधायक द्वारा दो तीन साल पहले घोषणा की गई सिंगल फेज बोरिंग की भी याद दिलाई जिस पर विधायक पुत्र ने इसके बारे मे विधायक से जानकारी लेने की बोली कि तीन साल से अब तक भी क्यो नही लगवाई है सिंगल फेज बोरिंग बच्चो के लिए पेयजल व्यवस्था के लिए।
इस दौरान बीएसएनएल एसडीओ सुकराम मीना खुर्द ने घोषणा की है जो कि इस विधालय मे जो भी विधार्थी बोर्ड क्लास मे 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लायेगा उन सभी विधार्थियो को सिल्वर मैडल और 98 प्रतिशत से उपर लाने वाले विधार्थियो को गोल्ड मेडल प्रदान किया जावेगा तथा रामभरोसी खुर्द ने भी इस दौरान घोषणा की है कि बोर्ड क्लास मे 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले को स्मार्ट वाच दी जावेगी।
मिडिया को यह सारी जानकारी भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा दी गई है।
नाम अशोक कुमार मीना
रैणी अलवर राजस्थान
9588879741