भिण्ड में बनाया जा रहा था नकली दूध, मिलावटी दूध बनाने का सामान ज़ब्त

By
On:
Follow Us

मिलावटी दूध बनाने का सामान मिलने पर डेयरी संचालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
विभिन्न स्थानों से जाँच हेतुुु लिए गए दूध पदार्थो के नमूने
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️
भिण्ड, मध्यप्रदेश: कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार डेयरियों एवं खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूना कार्यवाही की जा रही है। सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर पोस्ट गोना हरिदास पुरा थाना बरोही तहसील मेहगांव स्थित दोनों संदेही के घर पर संचालित डेयरियों का निरीक्षण किया गया। जिनमें एक की डेयरी से मिश्रित दूध का नमूना लिया गया। दूसरे अन्य के घर का निरीक्षण करने पर घर में मिलावटी दूध बनाने का सामान रिफा. कोकोनट ऑयल 3 टीन मात्रा- 29 कि.ग्रा., रिफा. सोयाबीन ऑयल 1 टीन मात्रा-15 कि.ग्रा., सफेद पाउडर 7 कि.ग्रा., लिक्विड डिटर्जेंट 4 कि.ग्रा. रखा पाया गया। दूध, घी व उक्त पदार्थों के नमूने जांच हेतु लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड अवनीश गुप्ता द्वारा संबंधित डेयरी संचालक  के विरूद्ध थाना बरोही में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
8109253156
भोपाल
मध्यप्रदेश

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment