बिछिया – जिला मुख्यालय से महज 40 किलोमीटर दूर रायपुर रोड NH-30 पर बिछिया नगर में सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक शहर में खड़े वाहनों को रोंदता हुआ एवं राहगीरों को घायल करते हुए निकला लोगों ने दौड़कर ट्रक को रुकवाया पुलिस ने ट्रक ड्राइवर एवं ट्रक को हिरासत में लिया
इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए जिसमें डेढ़ माह की एक बच्ची सहित चार की हालत गंभीर है छोटी बच्ची को जबलपुर मेडिकल कॉलेज एवं दो अन्य लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया लकड़ियों से भरा ट्रक रायपुर की तरफ से आ रहा था बिछिया नगर में आकर बेकाबू हो गया ट्रक ने सड़क पर खड़े 12 से ज्यादा बाइक, ऑटो एवं अन्य गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया लोग अपनी जान बचाते हुए इधर उधर भागते नजर आए। गंभीर रूप से घायलों को छोड़ अन्य घायलों को बिछिया स्वास्थ्य केंद्र मैं भर्ती कराया गया घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया जिसके बाद एसडीएम एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।
– मंडला से गोवर्धन कुशवाहा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर-9893098954






