लामता : ग्राम पंचायत भोंडवा के ग्राम दौनी में दुखद घटना घटने से 16 वर्षीय बालक मनीष सोनेकर की दीवार में दबने से मौत हो गई , ग्रामीणों ने बताया कि गत दिनों बारिश आने से मकान का एक दीवार क्षति ग्रस्त हो गया था ,जिस कारण उस दीवार में टेका लगाते वक्त यह घटना घटी। मनीष सोनेकर पिता सुरेश सोनेकर जाति कलार उम्र 16 वर्ष लगभग 12 बजे पानी से क्षतिग्रस्त दीवार पर लकड़ी का टेका लगा रहा था उसी समय दीवार मनीष पर गिर गया ,जिससे घटना स्थल ही मनीष की मृत्यु हो गई ।जिसकी सूचना पर लामता पुलिस मर्ग कायम कर घटना स्थल पहुँचकर निरीक्षण करते हुए दीवार के मलबे से मनीष का शव को निकाला गया ,शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्डम के लिये लाया गया ,शव का पोस्टमार्डम कराकर शव को मृतक के परिजनों को सौपा गया। थाना निरीक्षक पी एस डामोर ने बताया कि ग्राम दौनी में 16 वर्षीय मनीष पिता सुरेश सोनेकर जाति कलार की मकान के दीवार गिरने से दीवार के मलबे में दबकर घटना स्थल में मृत्यु हो गई ,सूचना मिलते ही लामता पुलिस घटना स्थल पहुँचकर जांच कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्डम के लिये मर्चुरी लाया गया ,जहाँ शव का पोस्टमार्डम कराकर शव को उनके परिजन को सौप दिया गया
– सुशिल कोचर लामता (बालाघाट) 9425875004






