मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के लामता में 3 महीनों से अपने पारिश्रमिक भुगतान के लिए परेशान सुरक्षा श्रमिक

By
On:
Follow Us

संजीव कुमार यादव( एस डी ओ) ने सुरक्षा श्रमिको के बिल रोककर श्रमिको को किया पारिश्रमिक भुगतान से वंचित।
लामता: व्यापारिक एवं आधोगिक बासागार डिपो लामता में लगभग 15 कार्यरत सुरक्षा श्रमिको को गत तीन माह से पारिश्रमिक भुगतान न होने से मजदुरो के चेहरों में मायूसी छा गई है ,होली जैसे त्योहार में मजदुरो को  पारिश्रमिक भुगतान न करना वन विभाग के अधिकारियों की लाफ़रवाही नजर  आ रही है , 
देखा जा रहा है कि एक वर्ष से मजदुरो के भुगतान की समस्या सामने आ रही है गत वर्ष भी उत्तर उत्पादन लामता एवं दक्षिण उत्पादन लामता में मजदुरो का भुगतान एस डी ओ संजीव कुमार यादव के हठधर्मिता के कारण रोका गया था ,उसी प्रकार इस वर्ष भी डिपो में कार्यरत सुरक्षा श्रमिको का 3 महीनों का भुगतान रोका गया है गत वर्ष से एस डी ओ संजीव कुमार यादव के कार्यप्रणाली से  कर्मचारी एवम मजदुर वर्ग भुगतान को लेकर भारी परेशान है ।
होली त्योहार में भी मजदूरों को अपने पारिश्रमिक  भुगतान से वंचित रहने की नोबत मंडरा रहा है इसलिए सुरक्षा श्रमिक ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ सुरक्षा श्रमिको का अगस्त 2022 का पारिश्रमिक भुगतान शेष है ,इसके बावजूद भी एस डी ओ साहब द्वारा हमारा पारिश्रमिक भुगतान पत्रक नही बनाया जा रहा है ,इसलिये होली जैसे त्योहार में हमे अपने पारिश्रमिक भुगतान से वंचित रहना पड़ेगा ।
  एस डी ओ संजीव कुमार यादव से दूरभाष में सुरक्षा श्रमिक के भुगतान के विषय पर चर्चा किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा सुरक्षा श्रमिको  को 15 फरवरी से कार्य मे रखने की स्वीकृति दिया था ,दिसम्बर माह से जिसने इन सुरक्षा श्रमिको को काम मे लगाया है वो भुगतान करे ,मेरे द्वारा 15 फरवरी 2023 से सुरक्षा श्रमिक को काम पर रखने की स्वीकृति दिया हु ,उसका भुगतान समय सीमा में करूँगा ।
संजीव कुमार यादव
एस डी ओ उत्तर एवं दक्षिण उत्पादन वन मंडल बालाघाट
वन मण्डलाधिकारी से पारिश्रमिक भुगतान के विषय मे दूरभाष में चर्चा किया गया तो उनके द्वारा बताया कि श्रमिको का बिल बाउचर एस डी ओ ने नही पहुचाया है जैसे ही बिल बाउचर मेरे पास आ जाता है मैं तत्काल पेमेंट करा दूंगा ।
 ध्यानसिंग निगवाल 
वनमण्डलाधिकारी उत्तर एवं दक्षिण उत्पादन वन मंडल बालाघाट
Sushil kochar
Post. Lamta,
Dist. Balaghat (MP)
9425875004
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment