मध्यप्रदेश: बुरहानपुर जिले के नेपानगर में फिल्मी अंदाज में थाने में घुसकर हमला कर गिरफ्तार 32 हजार के इनामी डकैती और गिरफ्तार 3 आरोपियों को छुड़ा कर ले गए – Attack on Police

By
On:
Follow Us

नेपानगर थाने में रात 3.30 बजे हमला कर अतिक्रमणकारी 3 आरोपियों को छुड़ाकर ले गए, एक दिन पहले ही पकड़ाए थे, 4 पुलिसकर्मी घायल


Another name of terror is forest encroachment: बुरहानपुर। जिले में आतंक का दूसरा नाम वन अतिक्रमणकारी हो गया है। बेखोफ 60 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने फिल्मी अंदाज में थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों पर हमला किया और गिरफ्तार 3 आरोपियों को छुड़ा कर लेकर चले गए है। इतना ही नहीं वाहनो में भी तोड़फोड़ की है, वहीं हमले में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया है।

बुरहानपुर जिले के नेपानगर वनपरिक्षेत्र के जंगलों में वन कटाई के साथ जंगलों में कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है ना ही इनको पुलिस का और नाही इनको प्रशासन का ख़ौफ़ है। कल देर रात को करीब 50 से अधिक इन बेखोफ अतिक्रमणकारियों ने फिल्मी अंदाज में नेपानगर थाने में घुसकर हमला कर दिया। हमले में 4 पुलिस कर्मी घायल हुए है, वाहनो में भी तोड़फोड़ की गई है। अतिक्रमणकारी थाने में गिरफ्तार 32 हजार का इनामी डकैती का आरोपी हेमा मेघवाल, सहित अन्य दो साथियों को छुड़ा कर अपने साथ लेकर चले गए।

बुरहानपुर नेपानगर क्षेत्र के जंगलों की अवैध कटाई कर वन भूमि पर कब्जा करने वाले ग्रामीणों के हौसले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार रात करीब 3:00 बजे पानखेड़ा के 60 से ज्यादा आदिवासियों ने नेपानगर थाने में हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को मारपीट कर वे पकड़े गए अपने तीन साथियों को छुड़ा ले गए। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह करीब 6:00 बजे एसपी राहुल लोढा, कलेक्टर भव्या मित्तल और नेपा एसडीएम हेमलता सोलंकी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी नेपानगर थाने पहुंच गए थे। कुछ देर में इंदौर संभाग आयुक्त डॉ पवन शर्मा और डीआईजी तिलक सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। ज्ञात हो कि गुरुवार को पुलिस ने वन चौकी बाकड़ी से बंदूकें लूटने के मामले में फरार चल रहे पानखेड़ा के हेमा को गिरफ्तार किया था।
हेमा अतिक्रमणकारियों का लीडर बताया जाता है। उसके साथ ही दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। हेमा की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने योजनाबद्ध तरीके से थाने पर हमला बोल दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ठाठर बाल्डी के ग्रामीण वन विभाग के रेणुका डिपो से हमला कर अपने चार साथियों को थोड़ा ले गए थे। नेपानगर क्षेत्र में चल रही जंगल की अवैध कटाई और अतिक्रमण कारी पुलिस और जिला प्रशासन के लिए गले की फांस बन गए हैं।

नेपानगर थाने पर जमा हुए जनप्रतिनिधि:कहा-जब थाना ही लुट गया तो हम कहां जाएंगें


For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment